बिजली विभाग के करोड़पति जेई नरेश चंद जायसवाल की बढ़ी मुश्किलें

 

अयोध्या।
जिले के बहु चर्चित बिजली विभाग के करोड़पति भूमाफिया जेई नरेशचंद्र जायसवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने भ्रष्ट जेई की भ्रस्टाचार की जांच का निर्देश मुख्य अभियंता विद्दुत विभाग को दे दिया है। हालाकि सूत्रों की माने तो जांच की खबर मिलते ही जिले के कुछ सफेदपोश नेताओ ने जांच अधिकारी के ऊपर दबाब बनाना शुरू कर दिया है।

बता दे कि अयोध्या जनपद के मूल निवासी लगभग 20 वर्षों से शहर में ही जमे रहकर खुलेआम भू माफियाओं के साथ मिलकर प्रोपर्टी डीलिंग का धंधा कर रहे बिजली विभाग के जेई नरेशचंद्र जायसवाल के भ्रष्टाचार के निष्पक्ष जांच व जिले से गैर जनपद ट्रांसफर करने की मांग जिले के समाजसेवी श्री सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय से किया था। जिसके बाद शिकायत पत्र मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त मामले की जांच के लिए सीएम ऑफिस ने अपर मुख्य सचिव को आदेशित किया है। उसी क्रम में अपर मुख्य सचिव ने अब करोड़पति जेई के भ्रस्टाचार की निष्पक्ष जांच के लिए अयोध्या मध्यांचल विद्युत वितरण खण्ड के मुख्य अभियंता को जांच के लिए 4 जनवरी को कड़ा निर्देश देते हुए शीघ्र रिपोर्ट तलब किया है। सूत्र बताते है कि जेई नरेशचंद्र जायसवाल विभाग में लाइजनर जायसवाल के नाम से चर्चित है। जिनकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की निजी व्यवस्थाओं को कराने के साथ ही उनकी काली को कमाई को सफेद करना है।

बता दे कि उक्त जेई पर जिले में रहते हुए विवादों में रहे माझा जमथरा सहित धर्मनगरी अयोध्या,सदर तहसील,सोहावल तहसील में भू माफियाओं के साथ मिलकर करोड़ो की बेशकीमती जमीनें अपनी पत्नी बेटे सहित स्वयं के नाम लेकर खरीद फरोख्त कर प्रोपर्टी डीलिंग करने का गंभीर आरोप है।इतना ही नही स्थानीय नेताओं व विभागीय उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से उस पर वर्षो से शासन की स्थनन्तरन नीति को खुले आम चुनौती देते हुए एक ही शहर में जमे रहने का भी आरोप है। देखना यह है कि वर्षो से उसकी काली कमाई की मोटी मलाई चाटने वाले विभागीय अधिकारी उसके भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच शासन को सौंपते ही कि हमेशा की तरह लीपापोती कर फिर मामले को दाखिल दफ्तर कर देते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

News Blast

Related posts