अयोध्या

रामपथ और देवकली मंदिर रास्ते पर खुले आम हो रही है मांस मदिरा और अंडे की दुकानों की बिक्री-हिन्दू महासभा

योगी सरकार के दिशा निर्देश की हो रही है अवहेलना प्रशासन की सख्ती मात्र दिखावा-मनीष पांडेय

अयोध्या राम पथ की 13 किलोमीटर रास्ते पर तथा बेनीगंज चौराहा से लेकर मां देवकाली मंदिर तक हो रही मांस मदिरा और अंडे की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी, श्री पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ स्थानों पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई गई किंतु रामपथ के 13 किलोमीटर रास्ते पर अभी भी कई स्थानों पर मदिरा, और अंडे की दुकानें पूरी तरह से खुली हुई है वही बेनीगंज चौराहा से लेकर महादेव काली मंदिर वाले रास्ते पर तो मांस ,मदिरा, और अंडे की दुकानें पूरी तरह से खुली हुई है, श्री पांडेय ने यह भी बताया कि उनके शिकायती पत्र पर कार्यवाही मात्र औपचारिकता ही सिद्ध हुई, श्री पांडेय ने यह भी कहा है कि मंडलायुक्त और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिस तरह मामले का निस्तारण किया गया है वह आश्चर्य पैदा करता है? जब सारी दुकानें खुली हुई है तो मामला किस प्रकार से निस्तारण हुआ? प्रशासन द्वारा किए गए निस्तारण से भी पूरी इस तरह से असंतुष्ट हैं, और इसकी शिकायत वह मुख्यमंत्री से दोबारा करेंगे, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है, श्री पांडे ने अभी कहा कि अगर रामपथ और देवकली मंदिर रास्ते पर अगर मांस मदिरा और अंडे की दुकान इसी तरह खुली रही तो वह जन आंदोलन चलाने पर बाध्य हो जाएंगे

 

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button