विद्यालयों के मर्जर के विरोध में शिक्षकों का मोर्चा, विधायक को सौंपा ज्ञापन
मर्जर नहीं, ये बच्चों की शिक्षा का मर्जर है: डॉ. संजय सिंह

अयोध्या।प्रदेश में छात्र संख्या के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने और एकीकृत करने के शासनादेश के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपना विरोध तेज कर दिया है। इसी क्रम में संघ की अयोध्या इकाई ने सोमवार को गोसाईगंज विधायक अभय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने का नेतृत्व प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने की। शिक्षकों और पदाधिकारियों की भारी उपस्थिति में दिए गए ज्ञापन में मर्जर नीति को शिक्षा के अधिकार कानून 2009 और “बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम” के खिलाफ बताया गया।ब
च्चों की शिक्षा से कोई समझौता नहीं- डॉ. संजय सिंह
डॉ. सिंह ने दो टूक कहा, “मर्जर नहीं, यह बच्चों की शिक्षा का मर्जर है। सरकार का यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया और यह पूरी तरह विधि-विरुद्ध है। एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल होना अनिवार्य है, फिर भी शासन प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दूसरे गांवों में शिफ्ट कर रहा है, जो ग्रामीण बच्चों के हितों पर सीधा प्रहार है।
गांव की बेटियों की सुरक्षा पर भी खतरा
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि विद्यालयों को दूरस्थ स्थानों पर स्थानांतरित करने से बेटियों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होगा। ग्रामवासियों ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि ऐसे में वे अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से कतराएंगे।
निजीकरण को मिल रहा बढ़ावा:प्रेम वर्मा
जिला मंत्री प्रेम वर्मा ने कहा कि यह निर्णय शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने जैसा है। सरकारी विद्यालय बंद कर दिए जाएंगे, जबकि मानक विहीन निजी स्कूल धड़ल्ले से चल रहे हैं। यह शिक्षा में असमानता की खाई को और चौड़ा करेगा।
सरकार पुनर्विचार करे संगठन की मांग
शिक्षक संघ की ओर से मांग की गई कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे। विधायक अभय सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे।
इस अवसर पर बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियकांत पांडे, मंत्री द्वारकाधीश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष गुलाब चंद, मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मंत्री राजेश कुमार, रुदौली अध्यक्ष अशोक यादव, दंगल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मंजेश मौर्य, आलोकेश रंजन, गजेंद्र सिंह, विक्रम सूर्यवंशी, अजय सिंह, राज नारायण सिंह, विनय पांडेय, राजेश चौबे, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मंत्री परमेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे।