सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक और गीता राना का भव्य स्वागत समारोह सम्पन्न
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

सुहेलदेव भारतीय समाज प
अयोध्या।जिला पंचायत स्थित अटल सभागार में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की मासिक समीक्षा बैठक के साथ-साथ नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष (12 समाज प्रकोष्ठ) श्रीमती गीता राना के अयोध्या प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गीता राना का माल्यार्पण एवं बुके देकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
समारोह की अध्यक्षता नौशाद आलम, जिला अध्यक्ष 12 समाज प्रकोष्ठ एवं मुन्ना आलम, जिला प्रमुख महासचिव 12 समाज प्रकोष्ठ ने की। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सुभासपा जिला अध्यक्ष डॉ. जेपी सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संगठन की मजबूती पर दिया गया बल
बैठक में संगठन की नीतियों, आगामी रणनीतियों और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गीता राना को बधाई देते हुए पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।इन पदाधिकारियों ने की उपस्थिति दर्ज
इस मौके पर सुभासपा अयोध्या के जिला सचिव अजीत मौर्य, जिला उपाध्यक्ष आकाश नंदवांसी, आईटी सेल जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, जिला महासचिव अतुल कुमार, जिला प्रमुख महासचिव आशीष कुमार, विधानसभा अध्यक्ष गोसाईगंज राकेश राजभर, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, राष्ट्रीय सचिव युवा मोर्चा शिव दुबे, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष पप्पू एवं सूरज शर्मा, गोसाईगंज बारह समाज अध्यक्ष कचाल भाई और मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रमाकांत शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन डॉ. जेपी सेन की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण की सराहना की।