अयोध्याउत्तर प्रदेश

विद्यालयों के मर्जर का विरोध जारी, शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

 

 

अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संख्या के आधार पर स्कूलों को बंद या स्थानांतरित किए जाने के निर्णय के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान और नगर निगम महापौर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह की अध्यक्षता में सौंपा गया।जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने सरकार के फैसले को शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के खिलाफ बताया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देगा।ज्ञापन सौंपने के दौरान विभिन्न ब्लॉकों से आए शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक व महापौर ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाएंगे।

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button