अयोध्या की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा-एसएसपी प्रशांत वर्मा

अयोध्या जनपद का कार्यभार संभालने के बाद नवागत एसएसपी प्रशांत वर्मा आज मीडिया से मुखातिब हुए और राम की पैड़ी में बाइक स्टंट मामले  सख्त हुए कहा बाइक स्टंट करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।इस मामले पर यातायात पुलिस ने स्टंट बाइक पर 8 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।स्टंट करने वाली बाइक लाल चंद निवासी रामपुर पुवारी थाना महाराजगंज के नाम है। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने कहा कि अयोध्या एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक केंद्र है। अयोध्या की सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस संबंध में जो दिशा निर्देश हैं जो गाइडलाइंस हैं उसका होगा पालन किया जाएगा। गाइडलाइंस के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी।आम जन जीवन में विश्वास दिलाने के लिए समय से जनसुनवाई होगी।फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से जनता से संवाद कायम किया जाएगा। मित्र पुलिस की भूमिका में रहेगी अयोध्या पुलिस।

Akash

Related posts