अयोध्या। स्वामी विवेकानंद के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था सपना फाउंडेशन के तत्वाधान में 30 महादानियों ने रक्तदान कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर साकेत महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ शिवकुमार तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग का भी सहयोग प्राप्त हुआ । स्वर्गीय अविनाश चंद्र मल्होत्रा स्मृति में प्रतिवर्ष होने वाले शिविर में सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान कराया जाता है। अध्यक्षा डॉ स्वदेश मल्होत्रा, सचिव भारती वैश्य ने अतिथियों के साथ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नमन रस्तोगी ने सर्वप्रथम अपना रक्तदान किया। उसके बाद मोहित मोटवानी, सर्वस्व भल्ला, विदुषी तिवारी, ऊषा पाठक,नवनीत रस्तोगी, वंदना पांडेय, ध्रुव अग्रवाल, अमित तिवारी, डॉ स्वदेश मल्होत्रा, शिवम मिश्रा, शोभित कंसल, बृजेंद्र कुमार दुबे, स्वच्छता भल्ला,अनूप मल्होत्रा, विवेकानंद पांडेय तथा नवीन पसरीचा आदि ने रक्तदान कर महादानी का दर्जा प्राप्त किया।
इस अवसर पर बालेन्द्र भूषण, अनिल मल्होत्रा, डॉक्टर सुधीर प्रकाश, सुनील कुमार साह, शिवम द्विवेदी,राजकुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।