अयोध्या धाम टैक्सी यूनियन का गठन

अयोध्या।
श्रीराम की नगरी अयोध्या में टैक्सी व्यवस्था को व्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अयोध्या धाम टैक्सी यूनियन का गठन किया गया। इस सिलसिले में चुनाव प्रक्रिया के तहत लाइफ प्वाइंट होटल में बैठक आयोजित की गई, जहां यूनियन के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।

चुनाव में मनोज पांडेय को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि अरुण गुप्ता को उपाध्यक्ष, सलमान को सचिव, दिलीप कुमार को महामंत्री और संजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

चुनाव में अयोध्या के सभी प्रमुख ट्रेवल्स एजेंट और टैक्सी संचालक उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि अब सभी एकजुट होकर टैक्सी व्यवसाय को अनुशासित, पारदर्शी और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाएंगे। यूनियन ने सभी यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने का भरोसा भी जताया।

News Blast

Related posts