आधार कार्ड पर अंकित हो ब्लड ग्रुप – आकाश गुप्ता

 

कारगिल विजय दिवस पर 18 युवाओं ने किया रक्तदान

अयोध्या। कारगिल विजय दिवस के परिपेक्ष्य में देश के सैनिकों के लिए समर्पित रक्तदान शिविर प्रेस क्लब अयोध्या में लगाया गया। जिला चिकित्सालय अयोध्या व राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस शिविर में डेढ़ दर्जन युवाओं ने रक्तदान कर महादानी बनें। सभी रक्तदाताओं को संस्था द्वारा अंगवस्त्र, मेमोटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौक़े पर ब्लड मैन के नाम से चर्चित संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि हर व्यक्ति के आधार कार्ड पर उनके ब्लड ग्रुप भी अंकित होना चाहिए जिससे आपात स्थिति में लोगों की मदद आसानी से हो सकें और संस्था इसके लिए जल्द ही प्रधानमंत्री को जल्द ही पत्र प्रेषित करेंगी।संस्था उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि अयोध्या जिले में किसी की मौत खून के अभाव में न हो इसके लिए संस्था निरंतर रक्तदान शिविर लगा रहा हैँ और अभी तक 160 रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों मरीजों को ब्लड मुहैया कराया जा चुका हैँ।
ब्लड बैंक की चिकित्सक डॉ बीनू सिंह ने कहा कि रक्तदाताओं की कई जांचे निःशुल्क हो जाती हैँ जिसमें एचआईबी, हेपेटाइटिस बी और सी, मलेरिया, सिफलिस व अन्य शामिल हैँ। ब्लड बैंक काउंलर ममता खत्री ने सभी रक्तदाताओं को डोनर कार्ड व प्रमाणपत्र देकर प्रदान किया।
रक्तदान करने वालों में मनोज आहूजा,राम नारायण, अशोक निषाद, सौरभ राय, नीरज कुमार शिवम् श्रीवास्तव, सौरभ आनंद, सुनील गुप्ता, सन्नी गुप्ता, नियाज अहमद, विनय पाण्डेय, आलोक वर्मा, सुमित तिवारी, शुभम वैश्य मुकेश कुमार वृजेश साहू, विशाल सिंह व अन्य रहे।
शिविर में लोको पायलट संजय यादव, समाजसेवी अजय सिंह कुशवाहा, लेक्चर मंगल प्रजापति,विनय कुशवाहा, सुधीर श्रीवास्तव, इंद्रप्रीत सिंह वेदी,आशीष कौर, आकांक्षा सिंह, बलवंत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Rajendra Dubey

Related posts