अयोध्या।पं. सत्य प्रकाश मिश्रा ब्लॉक संरक्षक तारुन अयोध्या नियुक्त किया जाता है।आपका संगठन मेे हार्दिक स्वागत एवम अभिनंदन है आप का पहले से ही संगठन से जुड़े हुए थे।आपकी सेवा भाव को देखते आपको संगठन ने आपको नई जिम्मेदारी सौंपी है बड़े आशा एवम विश्वास के साथ उम्मीद ही नहीं विश्वास है की आप भाई सदा समाज और संगठन के मान सम्मान को सदैव बनाए रखेंगे और कभी किसी को आंच नहीं आने देंगे।उम्मीद ही नहीं पूरा बिस्वास है कि संगठन आपके नेतृत्व में जिले में अच्छा कार्य करेगा और समाज को एकत्रित करने में बड़ी मदद मिलेगी
परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.संगठन आप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।संगठन से जुड़ने हेतु संपर्क करें- 8766310076
भगवान_परशुराम_चौक-सुल्तानपुरध
धन्यवाद आपका
परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.
*सम्पर्क सूत्र – 8766310076