दादी से सीखा आर्ट, अब बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण, सपना है देश के टॉप आर्टिस्ट बनने का
अयोध्या। कला की नगरी कहे जाने वाली रामनगरी अयोध्या में एक 14 वर्षीय बाल कलाकार ने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सबको चौंका दिया है। ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा, अयोध्या में रहने वाले अगमप्रीत सिंह सोढ़ी महज 14 साल की उम्र में अब्स्ट्रैक्ट आर्ट और मंडला आर्ट जैसी जटिल कलाओं में महारत हासिल कर चुके हैं। न केवल वे कठिन आर्टवर्क तैयार करते हैं, बल्कि दूसरों को सिखाने का कार्य भी कर रहे हैं अगमप्रीत अपने घर पर ऑफलाइन बच्चों को आर्ट सिखाते हैं और साथ ही अपने यूट्यूब चैनल “Super Art by Agam” के माध्यम से ऑनलाइन कला प्रशिक्षण भी देते हैं। कला के प्रति उनका यह समर्पण बचपन से ही देखने को मिला, जब उन्होंने अपनी दादी से आर्ट सीखना शुरू किया। आज उनके पिता – गुरबीर सिंह सोढ़ी और उनकी माता –नवीनता कौर उनके इस जुनून में हर कदम पर उनका साथ दे रहे हैं मीडिया से बातचीत में अगमप्रीत ने बताया कि उनका सपना है कि वे भारत के शीर्ष कलाकारों में अपना नाम दर्ज कराएं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लें। उन्होंने यह भी कहा कि आर्ट केवल चित्र बनाना नहीं है, बल्कि यह एक भावनात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम है जिससे समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा सकता है अगमप्रीत की यह प्रतिभा और समर्पण न केवल उनके परिवार बल्कि अयोध्या के लिए भी गर्व की बात है। कला के क्षेत्र में इतनी कम उम्र में इस प्रकार का योगदान निश्चित ही प्रेरणादायक है।