बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ पत्रकार कुशलचन्द्र मिश्र 29 को करेंगे आमरण अनशन
विज्ञापन का भुगतान न करने से परेसान है पत्रकार कुशल चन्द्र मिश्र
अयोध्या। इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के वरिष्ठ पत्रकार कुशल मिश्रा ने भाजपा से रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार, 29 जुलाई 2024 से गांधी पार्क, सिविल लाइन में आमरण अनशन की घोषणा की है। कुशल मिश्रा का कहना है कि विधायक ने 2023 में दीपावली के अवसर पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 25,000 रुपये का विज्ञापन प्रकाशित कराया था, जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है।
कुशल मिश्रा ने बताया कि वह कई बार विधायक से मिलकर और फोन पर भुगतान की मांग कर चुके हैं, लेकिन विधायक रामचंद्र यादव केवल आश्वासन देते रहे हैं और पिछले आठ महीनों से भुगतान नहीं कर रहे हैं। अब स्थिति यह है कि विधायक फोन भी नहीं उठाते, जिसके कारण कुशल मिश्रा को मजबूरन आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
कुशल मिश्रा ने बताया कि वह 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे से गांधी पार्क में शांतिपूर्वक आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने अनशन के दौरान वह लाउडस्पीकर या साउंड का प्रयोग नहीं करेंगे और किसी भी समर्थक साथी को अनशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया है। हालांकि, अगर कोई साथी उनके समर्थन में अनशन पर बैठता है, तो वह उसे मना नहीं करेंगे।
कुशल मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय से अनुमति की मांग की है और चूंकि वह मधुमेह के मरीज हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य की देखरेख के लिए एक चिकित्सक की व्यवस्था कराने की अपील भी की है।
इस गंभीर आरोप और आगामी आमरण अनशन ने अयोध्या में राजनीतिक और सामाजिक हलचल पैदा कर दी है। देखना होगा कि इस आमरण अनशन से क्या नतीजे निकलते हैं और क्या विधायक रामचंद्र यादव इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है।