महिला डेयरी किसानों की भागीदारी के साथ श्वेतधारा की 10वीं वार्षिक आमसभा सम्पन्न, दो मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की हुई शुरुआत

 

अयोध्या।महिला नेतृत्व में संचालित श्वेतधारा दुग्ध उत्पादक संस्था ने बुधवार को अयोध्या के द्वारकापुरी हसनपुर स्थित झुंझुवाला इंस्टीट्यूट में अपनी 10वीं वार्षिक आमसभा (AGM) का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था ने पशुपालकों को समर्पित दो मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स (MVUs) की शुरुआत की, जो बहराइच क्षेत्र में पशु चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण जैसी सेवाएं घर-घर जाकर प्रदान करेंगी।
इस AGM में 500 से अधिक महिला सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने संस्था की उपलब्धियों की समीक्षा की और भविष्य की योजनाओं में सुझाव दिए। सभा की अध्यक्षता संस्था की चेयरपर्सन हंसा मिश्रा ने की, जबकि मंच पर श्वेतधारा के मुख्य कार्यकारी रोहित कुमार, टाटा ट्रस्ट के विशेषज्ञ निदेशक राकेश सिंह और स्वामित्व बोर्ड की महिला सदस्यगण भी उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सृजनी दुग्ध उत्पादक संस्था के मुख्य कार्यकारी लखविंदर सिंह ने श्वेतधारा की सदस्य-केन्द्रित कार्यशैली, नवाचारों और महिला नेतृत्व की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण भारत के लिए प्रेरणादायक मॉडल बताया।
NDDB डेयरी सर्विसेज (NDS) के सहयोग से शुरू की गई मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की पहल को महिला डेयरी किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और पशु स्वास्थ्य सुधारने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले वित्तीय वर्ष में श्वेतधारा की लगभग 5,000 महिला सदस्य ‘लखपति दीदी’ बनकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनीं, जो संस्था के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को दर्शाता है।
सभा के अंत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, नृत्य और नाटकों के माध्यम से संगठनात्मक एकता और सामुदायिक मूल्यों का जीवंत चित्रण किया गया।

Rajendra Dubey

Related posts