जिलाधिकारी ने स्कूल के बच्चों से बंधवाई राखी, दिया भाई-बहन के पवित्र बंधन का संदेश

 

अयोध्या। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने अवध इंटरनेशनल स्कूल, आशापुर पहुंचकर छात्र-छात्राओं से राखी बंधवाई। उन्होंने भी बच्चों को राखी बांधकर चॉकलेट भेंट की और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि यह भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हमें इस परंपरा को समाज में और भी मजबूत बनाना चाहिए।इससे पूर्व इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी को राखी बांधी और उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

Rajendra Dubey

Related posts