उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन अयोध्या कैंट शाखा में महिला विंग की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत

 

अयोध्या।उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन अयोध्या कैंट शाखा की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला विंग की नवनिर्वाचित मंडलीय पदाधिकारी श्रीमती मोनू निषाद एवं श्रीमती प्रियंका शर्मा को सहायक मंडल मंत्री (महिला विंग) निर्वाचित किए जाने पर उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाओं से लादकर एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही, यूनियन के महामंत्री बी.सी. शर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सम्मान समारोह में शाखा मंत्री एवं मंडल मंत्री अवधेश दुबे, शाखा अध्यक्ष जितेंद्र यादव, सहायक शाखा मंत्री अभिमन्यु सिंह व मनीष सिंह, सहायक शाखा मंत्री अंकित यादव, शाखा उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, संगठन मंत्री राजन यादव सहित यूनियन की महिला विंग से शीला यादव आदि उपस्थित रहीं और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।

Rajendra Dubey

Related posts