गुणवत्ता और कार्यशैली पर सवाल, संबंधित ईओ को लगाई जमकर फटकार
अयोध्या ।मां कामाख्या नगर पंचायत में बन रहे पार्क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को एसडीएम विकास धर दूबे ने क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के साथ पार्क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए उन्होंने मौके पर ही संबंधित ईओ को जमकर फटकार लगाई।एसडीएम ने निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, बाबू! ऐसे नहीं चल पाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि कार्य मानक के अनुरूप न हुआ तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। मौके पर मौजूद अफसरों को उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य में सुधार लाया जाए और उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।स्थानीय नागरिकों ने भी निर्माण कार्य में लापरवाही की शिकायत की थी, जिसके बाद यह निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि जनसुविधा से जुड़ी योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।