ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

ईडी की सोनिया गाँधी से पूछताछ,अयोध्या में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रेस क्लब तिराहे पर पुलिस ने रोका,हुई नोक झोंक

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी के पूछताछ के मामले पर अयोध्या में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय जा रहे कांग्रेसियों को अयोध्या पुलिस ने प्रेस क्लब तिराहे पर ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस से कांग्रेसियों की धक्का-मुक्की भी हुई।बताते चलें कि जनपद में धारा 144 लागू है।कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी द्वारा सोनिया गांधी को डराने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेसी करने वाली नहीं है। जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनिया गांधी को त्याग की प्रतिमूर्ति बताया है। उन्होंने कहा कि 2004 में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा दिया था इसलिए केंद्र सरकार कांग्रेसियों को डराने का प्रयास ना करें। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में सक्षम नहीं है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पा रही है और जब विपक्ष इस मामले को लेकर आवाज उठाती है तो ईडी द्वारा उसे डराया धमकाया जाता है लेकिन कांग्रेसी डरने वाली नहीं है।वह महंगाई के मुद्दे को लेकर रोजगार के मुद्दों को लेकर आवाज उठाती रहेगी।

कृष्णा

Related Articles

Back to top button