सार्वजनिक जगहों पर दोस्तो के चिढ़ाने आहत होकर की आत्महत्या

अयोध्या कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के हैबतपुर गांव में कल सुबह 5 बजे एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया. पुलिस को युवक के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुवा है जिसमे युवक ने अपनी आत्महत्या का कारण बताया है युवक ने लिखा कि लगातार मेरे दोस्त मुझसे हँसी मज़ाक करते थे सार्वजनिक जगहों पर मुझको चिढ़ाते थे जिससे आहत होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूँ । इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । युवक के परिजनों का कहना है कि पिछले 2 महीने से अपने दोस्तो की किसी बात को लेकर शाहिद लगातार मानसिक पीड़ा से ग्रसित था इसी बात को लेकर उसने आत्महत्या कर ली। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द शाहिद के दोस्तो को गिरफ्तार किया जाए. वही इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी में बताया कि कल एक युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था और परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

News Blast

Related posts