अयोध्या जिला अधिकारी कार्यालय में जहर खाकर एक छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के गणित विषय की परीक्षा से वंचित करने का आरोप लगाकर छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की। छात्र योगेंद्र सोनकर बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र के निवासी है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि डीएम कार्यालय से योगेंद्र सोनकर नाम के व्यक्ति को जिला में भर्ती कराया गया था या तो जहर की शक्ति क्षीण थी या फिर उसने खाया ही नहीं था। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। बताया गया कि छात्र गणित की परीक्षा में 3 बार फेल चुका है।आत्महत्या की कोशिश करने वाला छात्र योगेंद्र सोनकर ने बताया कि वह डीएलएड 2017 बैच का छात्र है। 5 मई को अयोध्या के एसएसबी इंटर कॉलेज में गणित विषय की परीक्षा थी। आंख से कम दिखाई पड़ने की दशा में निशक्तता प्रमाण पत्र परीक्षा के दिन लेकर पहुंचा और श्रुति लेखक की मांग की। नियम के विरुद्ध होने की वजह बताते हुए केंद्र व्यवस्थापक ने श्रुति लेखक देने से इंकार कर दिया। जिसके कारण वह परीक्षा नही दे सका। जिम्मेदार पर कार्रवाई के लिए 24 जून व 13 जुलाई को डीएम से शिकायत की थी।कोई कार्रवाई ना होने पर उसने जहर खा लिया गया है जिसके बाद उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Related posts
-
दियरा राजा साहब ने की बीजेपी नेता शरद पाठक बाबा से रणनीतिक मुलाकात
अयोध्या। दियरा स्टेट की करोड़ों की भूमि पर चल रहे फर्जीवाड़े ने अब क्राइम की नई... -
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस संपन्न
अयोध्या।अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल संपूर्ण भारत का स्थापना दिवस समारोह अयोध्या नगर के लालबाग... -
।पं. सत्य प्रकाश मिश्रा ब्लॉक संरक्षक तारुन अयोध्या नियुक्त
अयोध्या।पं. सत्य प्रकाश मिश्रा ब्लॉक संरक्षक तारुन अयोध्या नियुक्त किया जाता है।आपका संगठन मेे हार्दिक स्वागत...