अयोध्याउत्तर प्रदेश

बड़ी बुआ कर्बला स्थल का बाउंड्री वाल सेतु निगम द्वारा गिराने पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश

अयोध्या के बड़ी बुआ कर्बला स्थल का बाउंड्री वाल सेतु निगम द्वारा गिराने पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश पैदा हो गया है। आज ताजियादार कमेटी ने अयोध्या डीएम को एक ज्ञापन सौंपा और और पुनः बाउंड्री वाल बनवाने की मांग की।ताजिया दार कमेटी के अध्यक्ष मुनीर आब्दी ने बताया कि बड़ी बुआ कर्बला स्थल बैनामें की जमीन है और वक्फ में दर्ज है।इसके बावजूद बड़ी बुआ स्थित रेलवे ओवर ब्रिज बनाते समय सेतु निगम ने कर्बला स्थल की बाउंड्री वाल गिरा दी जो गलत है।अगर सरकार विकास कार्यों के लिए कर्बला की जमीन लेना चाहती है तो उसका मुआवजा दें।अगर मामले का निस्तारण नहीं किया गया तो मुस्लिम समुदाय ताजिया नहीं उठाएगा।वही तजियादार कमेटी को डीएम नीतीश कुमार ने आश्वस्त किया कि जल्द ही मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा और कर्बला पर 9 अगस्त को विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि मुस्लिम समुदाय अपने ताजिया को दफन कर सकें।

Related Articles

Back to top button