मिशाल:हनुमानगढ़ी पर दर्शन के दौरान बुजुर्गों दिव्यांगों के सहारा बने सीओ अयोध्या डॉ राजेश

अयोध्या।
रामनगरी में चल रहे सावन मेला के अंतिम मंगलवार को 10 लाख श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी में दर्शन करने का रिकॉर्ड बनाया।भारी भीड़ के चलते जब 70 साल की एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गयी तो ड्यूटी पर तैनात सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बुजुर्ग अम्मा को संभाला और उनको पानी पिला कर होश में लाया। उन्होंने भीड़ में फंसे एक दिव्यांग बुजुर्ग को भी भीड़ से बचाया।

मंगलवार को भोर से ही हनुमानगढ़ी में भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव रहा। भीड़ में एक बुर्जुग दिव्यांग भी फंस गया जिसे सीओ राजेश तिवारी ने हाथ पकड़कर सुरक्षित निकल दिया।

उनका यह मानवीय कार्य चर्चा का विषय बना रहा।बताते चले कि भगवान श्रीराम ने साकेत धाम जाते समय श्री हनुमान जी को अयोध्या का राज्य सौंप उन्हें धरती पर रहकर अयोध्या और भक्तों की रक्षा करने को कहा तब से श्री हनुमान जी हनुमानगढ़ी मे साक्षात निवास कर भक्तों का कल्याण कर रहे हैं। इसी मान्यता के तहत अयोध्या आने वाला हर भक्त सरयू के स्नान अथवा दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ी में दर्शन अवश्य करता है।

Sameer Shahi

Related posts