आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के निर्देशानुसार आज नवीन मण्डी अयोध्या स्थित 63 बटालियन सी०आर०पी०एफ० के जवानों व उनके परिवार व बच्चों ने “हर घर तिरंगा ” अभियान के तहत आज अपने हाथों में तिरंगा लेकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अयोध्या में रैली निकाली । इस रैली में 63 बटालियन सी०आर० पी०एफ० के कुल 500 से अधिक जवान तथा उनके परिवार व बच्चे शामिल हुए। देश-भक्ति तथा देश प्रेम से ओत-प्रोत जवानों तथा उनके परिवारों ने “हर घर तिरंगा ” अभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित किया। दरअसल 63 बटालियन सी०आर०पी०एफ० को हर घर तिरंगा अभियान के तहत कम से कम पच्चीस हजार घरों पर तिरंगा लगाने की जिम्मेदारी दी गयी है। उसी अभियान के तहत आज सी०आर०पी०एफ० द्वारा निकाली गयी तिरंगा रैली बहुत ही आकर्षित तथा देश – प्रेम से ओत-प्रोत थी। भारत की आजादी के लिए शहादत पाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस अवसर पर याद किया गया तथा आवाहन किया गया कि सब लोग मिलकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनायें।
Related posts
-
दियरा राजा साहब ने की बीजेपी नेता शरद पाठक बाबा से रणनीतिक मुलाकात
अयोध्या। दियरा स्टेट की करोड़ों की भूमि पर चल रहे फर्जीवाड़े ने अब क्राइम की नई... -
दुष्यन्त कुमार की परंपरा के शायर हैं ‘याराजी बेदार’ : स्वप्निल श्रीवास्तव
अयोध्या। जनवादी लेखक संघ, फैजाबाद और अवध साहित्य संगम के संयुक्त तत्वावधान में रामजीत यादव... -
साज़िश में दुकानों को पहुंचा नुकसान, सीओ की मध्यस्थता से हुआ समझौता
अयोध्या। रामपथ अयोध्या धाम स्थित शास्त्री नगर झलारिया मठ के पास देर रात बड़ा हादसा हो...