अयोध्या।थाना कैंट पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना कैंट कोतवाली प्रभारी रतन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी तीनो अभियुक्तों को टीले वाली मस्जिद के सामने बंधे के पास से गिरफ्तार किया।
कोतवाल रतन कुमार शर्मा ने बताया कि
तीनो अभियुक्तों को पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में आनन्द यादव निवासी दिल्ली दरवाजा ककरही बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या पंकज यादव निवासी खुर्दाबाद थाना कोतवाली नगर ननकू निवासी बेगमगंज गढैया थाना कैण्ट जनपद अयोध्या शामिल है। अभियुक्तगणों के निशादेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे की सरिया, एक डण्डा व एक डण्डे के टूटे हुए तीन टुकड़े बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ,एसआई शिवानन्द यादव ,कानस्टेबिल ओमप्रकाश सिंह, राहुल पाल,कृष्णवीर सिंह का0चा0 अशोक कुमार राय शामिल रहे।