दलालों से सावधान रहें प्रधानमंत्री आवास शहरी के लाभार्थी- यामिनी रंजन पीओ डूडा
अयोध्या।
जिला परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन ने लाभार्थियों को सचेत करते हुये कहा है कि सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूरी तरह नि:शुल्क है। इसमें किसी प्रकार की धनराशि देय नहीं है।
उन्होंने बताया कि पता चला है कि कुछ लोग लाभार्थियों को फोन करके विभाग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। ऐसे लोग लाभार्थियों को यह कहकर पैसा मांग कर रहे है कि आपका पैसा आ गया है आप विभाग द्वारा बताई जा रही रकम इन खातों में ऑनलाइन भेजिए तो आपका पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा। खाते में धनराशि पहुंचने की जानकारी होते ही नगर निकायों के दलाल बिचौलिये पूरी तरह सक्रिय हो उठे हैं। अत: प्रधानमंत्री आवास के सभी लाभार्थियों से अपील हैं कि वह किसी भी दलाल, बिचौलिए एवं आवास के जेई को आवास के नाम पर एक पैसा न दें। क्योंकि यह योजना सरकार द्वारा शहरी गरीबों के लिए संचालित है और यह पूरी तरह नि:शुल्क है।
परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि दलालों से बचने के लिए कई बार समाचार पत्रों, कैम्पों एवं क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से मेरे द्वारा लाभार्थियों को अवगत कराते हुए मेरे द्वारा आग्रह किया गया है, फिर भी देखा जा रहा है कि हमारे आवास के लाभार्थी दलालों के झांसे में आ जा रहे हैं। उन्हें मुंह मांगी रकम पकड़ा दे रहे हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि यदि आवास के नाम पर किसी भी नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद के दलाल, बिचौलिए अथवा प्रधानमंत्री आवास का कार्य देख रहे हैं हमारे जेई व सर्वेयर के द्वारा आवास के नाम पर धनराशि की मांग की जा रही हो तो उसकी सूचना तुरंत हमारे ऑफिस में दें। उनके खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए।