तीन शोहदों में से एक को जनता ने पकड़ा दो फरार युवक पुलिस की पकड़ से दूर
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस का डर मनचलों को बिलकुल भी नहीं दिख रहा है। शहर में दिन दहाड़े स्कूल जा रही बच्चियों के कपड़े मनचलों ने फाड़ दिए। जब तक परिजन मौके पर नहीं पहुंचे तब छेड़खानी को बेखौफ होकर वे अंजाम दे रहे थे। वही परिजनों ने मौके से एक युवक को पकड़ा। घटनास्थल से दो फरार हो गये। पीड़ित का आरोप है पकड़े युवक ने पहले अपना नाम पहले हिन्दू बताया लेकिन कोतवाली पहुंचने के बाद उसका धर्म बदल गया।
दरसअल थाना कोतवाली नगर के हैदरगंज की रहने वाली दो नाबालिग बहने साहबगंज स्थित अपने स्कूल ई-रिक्शा से जा रही थी। रास्ते मे बाइक सवार तीन युवको ने ई रिक्शा को रोक लिया। एक बालिका को वह रिक्शे से उतार कर छेड़खानी करने लगे। बचाव में दूसरी बहन आयी तो उसके साथ भी छेड़खानी को अंजाम दिया गया। ई-रिक्शा चालक ने बालिकाओं के परिजनों को फोन से सूचना दी।परिजनों जब मौके पर पहुंचे तो उन्हे देखते ही दो मनचले फरार हो गये। एक को आमलोगों ने पकड़ कर परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया।बालिकाओं की मां का आरोप है कि पकड़े युवक ने अपना नाम पहले समीर यादव बताया लेकिन कोतवाली में वह समीर खान निकला। मामले में अयोध्या एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि आज सुबह कोतवाली नगर के रीडगंज क्षेत्र में दो नाबालिक छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटना मे पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कुछ घण्टे में ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।