राष्ट्रवाद की विचारधारा से प्रेरणा ले युवा : यश पाठक बाबा

अयोध्या देवकाली बाईपास स्थित मित्र मंच के राष्ट्रीय कार्यालय पर यश पाठक बाबा के नेतृत्व में और रजत पांडे की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का वृहद सदस्यता अभियान चलाया गया। इस सदस्यता अभियान में 1000 से अधिक युवाओं ने एबीवीपी की सदस्यता प्राप्त की।

सदस्यता अभियान के बाद यश पाठक बाबा ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही राष्ट्रवाद और सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित करता है और राष्ट्रवाद व छात्र एकता का प्रतीक है साथ ही छात्र हित व सामाजिक हितों के लिए कार्य करता है।

इस अवसर पर ऋषभ पांडे, सुजीत यादव , सुरेंद्र यादव , शिवपूजन यादव ,शिवम पांडे रवि ,सूरज यादव ,सचिन मौर्य ,प्रिंस शर्मा ,गोलू यादव ,आकाश मौर्य, विकास मौर्य, चंद्रभान गौतम ,सौरव यादव ,राहुल यादव, सुमित यादव ,उत्कर्ष निषाद ,मुकेश निषाद ,धीरज सोनकर, विपिन यादव, करण कुमार ,हेमंत आदि उपस्थित रहे।

Sameer Shahi

Related posts