लता मंगेशकर चौक लोकार्पण आज

 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़ेंगे

अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण समारोह बुधवार को आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण समारोह से जुड़ेंगे जबकि अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौराहे का लोकार्पण करेंगे।लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जी किशन रेड्डी भी शामिल होंगे।

लता मंगेश्कर चौक के उद्घाटन समारोह में उनके भतीजे आदित्य मंगेशकर व बहू कृष्णा भी आ रहे हैं। लोकार्पण समारोह सुबह 10:50 बजे शुरू होकर अपराह्न 12:25 तक चलेगा।लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जी किशन रेड्डी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद सभी अतिथि रामकथा पार्क पहुंचेंगे। जहां लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर रामकथा पार्क में भव्य मंच एव पंडाल सजाया गया है। यहां लता मंगेशकर के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र द्वारा किया जाएगा। लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। वहीं अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण की 11 पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में ही प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पयर्टन मंत्री जयवीर सिंह सहित संत-धर्माचार्य भी मौजूद रहेंगे। लोकार्पण समारोह की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। डीएम नितीश कुमार व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

इस कार्यक्रम में मानक के अनुसार मजिस्टेट्र एवं पुलिस अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है। यहां सायं 06 बजे सुप्रसिद्व गायिका सुश्री सावनी रवीन्द्र द्वारा लता स्वरांजलि की प्रस्तुति की जायेगी।
जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा इसकी व्यापक समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से अन्य महानुभावों के अलावा पत्रकार को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है, तथा सायं आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम का अवलोकन करें। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए मीडिया को अलग से कोई पास जारी नही किया जा रहा है। अपने मान्यता कार्ड एवं संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र के आधार पर मानक के अनुसार कवरेज करेंगे और सूचना विभाग की टीम भी मौके पर उपस्थित रहकर सहयोग करेगी।

Sameer Shahi

Related posts