न्यूज़ ब्लास्ट ब्यूरो
अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने शनिवार सुबह सिविल लाइन स्थित रोडवेज, कचहरी स्थित राजकीय शहीद उद्यान, फतेहगंज चौराहे व जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। महिला अस्पताल के अंदर खड़ी बाइक को देखकर नाराज मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
सिविल लाइन स्थित बस अड्डे पर मुख्य मार्ग पर खड़े बस को देखकर उन्होंने तत्काल ए आर एम को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग पर बसें ना खड़े हो। इसके उपरांत उन्होंने कचहरी स्थित राजकीय शहीद उद्यान का भी निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी देख कमिश्नर नवदीप रिणवा नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमीश्नर ने फतेहगंज चौराहे का निरीक्षण किया।यहां खड़े ट्रक व बड़े वाहनों को देखकर अधिकारियों से जबाब मांगा है। इसके साथ ही चौराहे पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि फतेहगंज में केवल छोटे वाहनों का ही प्रवेश दिया जाए।
कमिश्नर ने एक सप्ताह में दूसरी बार जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीजों से बातचीत किया। गोंडा के मनकापुर से आई महिला को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी। महिला अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई और अस्पताल के ठीक बाहर वाहन खड़ा करने को भी मना किया। मरीजों व तीमारदारों से बातचीत कर इलाज के बारे में जानकारी हासिल किया।
इसके बाद दवा स्टोर में पहुंचे। जहां उन्होंने दवा के बारे में विवरण व कैल्शियम व विटामिन की टेबलेट के स्टाफ के बारे में भी मिलान किया। रजिस्टर पर दवाई के स्टॉक के बारे में भी जा जांच किया। कोरोना जांच केंद्र पर जहां पर 2 स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती होने के बावजूद भी कोई उपस्थित नहीं मिला। जांच करने वाले दो कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिस पर कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों से दोनों कर्मचारियों खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए कहा। वहीं पर्चा काउंटर पर भी कोई नहीं मिला। वही औषधि वितरण कक्ष के बाहर अस्पताल में ही मोटरसाइकिल खड़े होने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई तत्काल स्थानीय चौकी इंचार्ज को बुलाकर गाड़ी हटाने के निर्देश दिए और कहा कि दोबारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल में वाहन खड़े मिले तो आवश्यक कार्यवाही होगी। कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने भुगतान न मिलने की बात से भी अवगत कराया जिस को लेकर कंपनी का नाम नोट करते हुए उन्होंने श्रम आयुक्त को मामले से अवगत कराते हुए जांच करने का भी निर्देश दिया।