विरोध प्रदर्शन: जनाक्रोश के सामने झुके अपर नगर आयुक्त समाधान के लिए लिख कर दिया

न्यूज़ ब्लास्ट ब्यूरो

अयोध्या। बारिश के चलते जनौरा में भारी जलभराव को लेकर शनिवार को जनाक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने घंटों रोड जाम रख अयोध्या विकास प्राधिकरण और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों के भड़के गुस्से को लेकर अपर आयुक्त शशि भूषण को निदान के लिए लिख कर देना पड़ा।

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने शनिवार को अयोध्या नगर निगम क्षेत्र के जनौरा वार्ड में जल भराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों के साथ प्रदर्शन किया। इसे लेकर मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त शशि भूषण ने तत्काल समाधान के लिए पंपिंग सेट लगवाकर जल निकासी का कार्य शुरू कराया। तब जाकर लोगों ने धरना समाप्त किया।इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि शहर से सटे जनौरा गांव त्रेता युग (रामायण काल) का गांव है। जहां माता-सीता के पिता राजा जनक प्रवास के लिए भी आते थे। उन्होंने कहा कि जनौरा ने एक राज्यसभा सांसद, एक विधायक और एक नगर पालिका अध्यक्ष दिया है लेकिन निगम व जिला प्रशासन के द्वारा अनदेखी के चलते इस गांव में लगभग 15 से 20 वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इस मौके पर दिनेश सिंह, अनिल पांडेय, सुनील पांडेय, सुजीत यादव, सुरेंद्र यादव, राजा गुप्ता, विशाल पाठक और सैकड़ों जनौरा गांव के निवासी मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related posts