पार्टी की मजबूती के लिए ईमानदारी से जुटे कार्यकर्ता-सत्यभान सिंह

अयोध्या।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच मया की मीटिंग आज ग्राम सभा मलखानपुर के सिहोरिया गांव में पार्टी के ब्रान्च सचिव कॉम अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्यरूप से पार्टी नेता व ट्रेड यूनियन के नेता कॉम के आर यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे और ब्रान्च प्राभारी सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्रान्च प्राभारी व पार्टी जिला कमेटी सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हम सबको पूरी ईमानदारी व ताकत के साथ लगना होगा। नए सदस्य बनाना होगा।और सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक ले जाना होगा ताकि सरकार की विफलताओं को जनता जान सके।और स्थानीय सवालों को बड़ी प्रमुखता से उठाना होगा।साथ ही साथ ब्लाक के सभी गांवों के विकास की योजनाओं और कामो की धांधली के खिलाफ भी जनसूचना के तहत जानकारी करके गडबडियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की योजना बनाना होगा।
ट्रेड यूनियन के प्रांतीय नेता कॉम केआर यादव ने कहा कि आज जब देश नफरत व हिंसा की राजनीति चरम पर हो तो ऐसी दशा में हमारी और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।हम सबको एकजुट होकर लड़ना होगा।और पार्टी को मजबूत करने के लिए नबम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में रिटायर वरिष्ठ प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश सिंह जी,गुड्डू सिंह ,अतुल वर्मा,अनिक वर्मा,सुनील यादव,नागेंद्र पाल,अखिलेश सिंह,गौरव सिंह आदि साथी मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related posts