प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने किया सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

अयोध्या –
दिव्य दीपोत्सव के दौरान राम जी की लीला का गुणगान करते कार्यक्रमों का उ. प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी की सद इच्छा व प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम जी के मार्गदर्शन में द्वितीय दिवस की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बुधवार को किया गया।

अयोध्या नगरी में मां सरयू के तट पर नवनिर्मित भव्य लता चौक के ठीक सामने प्रारंभ हुये श्री राम हाट के भव्य मंच पर जादूगर देवकुमार ने अपने मायावी इंद्र जाल से श्रद्धालुओं का लंबे समय तक सम्मोहित व अचंभित रखा। तो वहीं पर्यटन अधिकारी अयोध्या राजेन्द्र कुमार व प्रसिद्ध वैद्य डा. आर. पी. पाण्डेय का जादुई अंदाज में माला पहनाकर स्वागत कर जनसमूह को रोमांचित कर दिया।

सुंदर कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं की खचाखच भरी भीड़ के बीच कार्यक्रम का शानदार संचालन कर रहे संस्कृति विभाग उद्घोषक विश्व प्रकाश “रूपन”ने बताया की देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या आने की पुष्ट खबरों के बीच मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी के इच्छानुसार धर्म नगरी को भक्ति भाव से सराबोर करने व दीपोत्सव को दिव्यतम बनाने में प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम जी द्वारा स्वयं पूरे दिन अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ आम श्रद्धालु की तरह तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में श्रीराम हाट के इस कार्यक्रम के चलते रहने के दौरान यहां का भी जायजा लेकर व्यवस्था में लगे स्थानीय अधिकारियों को कार्यक्रम को एसे ही सुंदर व्यवस्था के साथ चलाते रहने का निर्देश देकर गंतव्य को निकल गये।
दीपोत्सव को भव्यता देने के प्रति उनकी चिंता की उपस्थिति व्यवस्थापकों व आये अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

 

साथ ही संगमलता के भक्तिभाव से भरे देवी गीत व राम जी की लीला का गुणगान करते सोहर की प्रस्तुति से देर रात्रि तक जन समूह को बांधे रखा। कार्यक्रम में आये कलाकारों व संत महंत, अतिथियों का स्वागत करते धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी अयोध्या शोध संस्थान राम तीर्थ व पर्यटन विभाग अयोध्या कार्यालय प्रभारी अमरेश कुमार ने किया व बताया कि श्री राम हाट पर कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहेंगे ,आइये और आनंदित होइये।

Sameer Shahi

Related posts