डीपीओ का विदाई एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित

 

डीपीओ पी के सिंह की कार्यशैली की डीएम भी करते थे प्रसंसा-यामिनी रंजन

अयोध्या।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह का पदोन्नति एवं नवीन तैनाती जनपद बदायूं हो जाने के उपरान्त उनका विदाई एवं सम्मान समारोह, प्रसाद प्रशिक्षण सभागार, डाभासेमर, मसौधा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिंह का स्वागत जनपद अयोध्या के नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये सीडीपीओ रवि श्रीवास्तव ने कहा कि प्रमोद कुमार सिंह का कार्य के प्रति समर्पण व अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति व्यवहार अनुकरणीय था। नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वे श्री सिंह के सहपाठी और पुराने साथी रहे हैं। और वे उनको विभाग के योग्यतम अधिकारियों में से एक मानते हैं। पीओ डूडा श्री यामिनी रंजन ने कहा कि श्री सिंह की योग्यता के जनपद के अन्य सभी अधिकारी भी कायल थे और स्वयं जिलाधिकारी भी विभिन्न बैठकों में उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की थी। वरिष्ठ सहायक जय प्रकाश सिंह ने भी पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रशंसा करते हुये उनके साथ बिताए समय को अविस्मरणीय बताया।

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा दिनेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीकापुर राजेश कुमार गुप्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जयप्रकाश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान सहायक संजीव कुमार, प्रधान सहायक अनिल कुमार मिश्र, जिला समन्वयक श्री दीपक कुमार आदि ने माल्यार्पण कर निवर्तमान जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम में जनपद अयोध्या के आईसीडीएस विभाग के समस्त कर्मचारी और मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Sameer Shahi

Related posts