अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम के नवसृजित वार्ड हनुमत नगर की सीट ओबीसी होने के बाद दर्जनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया। ऐसे में व्यवसायी परिवार से जुड़े वर्षो से समाजसेवी पत्रकार के रूप में आम जनता के सुख दुख में सहभागी रहने वाले आकाश कुमार का नाम पार्षद पद प्रत्याशी के रूप में सामने आने के बाद वार्डवासियों का बड़ा जनसमर्थन देखने को मिल रहा है।
वार्ड के चहुमुखी विकास का सपना लेकर चुनाव मैदान में उतरे आकाश का कहना है कि वार्ड वासियों का आशीर्वाद सहयोग मिला तो वार्डवासियो के उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। हनुमत नगर वार्ड की सीट (ओबीसी ) आरक्षित होने के बाद आकाश कुमार ने चुनाव में प्रबल दावेदारी पेश की है। आपके बता दे आकाश कुमार लगातार कई वर्षों से सामाजिक कार्य और समाज सेवा में तात्पर्य रहे है काफी समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्यरत है। जिसके चलते समाज के हित के लिए वह कार्य करते रहे है।