भावी महापौर पद प्रत्याशी अनीता पाठक के समर्थन में निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा

बुधवार को शंकरगढ़ बाजार से पूरे नगर निगम क्षेत्र से गुजरेगी यात्रा

अयोध्या।
नगर निगम के चुनाव में अयेाध्या नगर निगम मातृ शक्ति के खाते में गई है। इस चुनाव में नगर निगम को पहली महिला महापौर मिलेगी। शासन द्वारा अयोध्या नगर निगम महापौर की सीट महिला होने के बाद महीनों से प्रचार प्रसार कर रहे भावी उम्मीदवारों ने आरक्षण सूची जारी होते ही पोस्टरों में अपना कद घटाते हुए अपनी पत्नियों की फ़ोटो लगाकर दावेदारी की कोशिशे तेज कर दिया है। बीजेपी नेता शरद पाठक बाबा ने अपनी पत्नी अनीता पाठक की मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए बुधवार को एक जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की तैयारी की है। जिसमे निगम क्षेत्र के हजारों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

जन आशीर्वाद यात्रा से पूर्व मंगलवार को यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान बीजेपी नेता शरद पाठक की पत्नी महापौर पद की भावी प्रत्याशी अनीता पाठक ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। यह यात्रा बुधवार को बाईपास शंकरगढ़ बाजार से हजारों समर्थकों के साथ नाका से मकबरा से पुष्पराज चौराहा से प्राधिकरण कार्यालय से सहादतगंज हनुमानगढ़ी से दर्शन के बाद रिकाबगंज नियावां गुदड़ी बाजार होते हुए अयोध्या पोस्ट ऑफिस के रास्ते तुलसी उद्यान नयाघाट होते हुए पुनः शंकरगढ़ पहुँचकर समाप्त होगी।

बता दे कि पिछले साल भर से जनता के बीच मे जाकर उनके कंधे से कंधा मिलाकर लगातर जनसेवा में लगे शरद पाठक बाबा अब महिला सीट होने के बाद उन्होंने अपनी जगह अब अपनी पत्नी अनीता पाठक को लेकर चुनाव मैदान में पूरी ऊर्जा के साथ उतर चुके है। उन्होंने तो 26 सूत्रीय अपना संकल्प पत्र भी जारी कर जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है। पत्नी के लिए बीजेपी से टिकट की मांग करने वाले शरद पाठक कहते है कि अयोध्या की जनता व सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए ही नही बल्कि सर्व समाज के हित के लिए वह वर्षो से संघर्ष करते चले आ रहे है। ऐसे में अगर पार्टी उनकी पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाती है तो वह पार्टी के साथ अयोध्या वासियों की जन आकांक्षाओ पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।

बता दे कि भावी उम्मीदवार आरक्षण सूची का ही इंतजार कर रहे थे। जिससे उनकी दावेदारी तय हो सके। बीजेपी से टिकट हासिल करने की लंबी लिस्ट है। महिलाओं सहित कई कई दावेदार टिकट हासिल करने के लिए पार्टी नेताओं सांसद व विधायक से टिकट हासिल करने की जुगत में लगे हैं।

Sameer Shahi

Related posts