अयोध्या।
अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा अयोध्या के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने महापौर को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि हमारे समाज की वीरांगना महारानी दुर्गावती की अयोध्या में प्रतिमा लगे और अयोध्या शहर के किसी एक चौराहे का नाम महारानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाय। गोंड़ समाज के जिलाध्यक्ष प्रवीण धुरिया ने बताया कि गोंड़ वीरांगना महारानी दुर्गावती गोंडवाना समाज की महारानी थी। जिन्होंने देश और राज्य के लिए अनेको बार विदेशी आक्रांताओं से युध्द किया था। अभी प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में महारानी दुर्गावती और गोंड़वाना समाज के बारे में अपना विचार रखा था। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन लेने के बाद महापौर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सरकार के संज्ञान में ये बातें लाई जाएगी और इसकी पहल की जाएगी ।