अयोध्या।
माध्यमिक शिक्षा के ज्वाइंट डायरेक्टर अरविंद पांडेय के विरुद्ध अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी के मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच की मांग के बाद हड़कंप मच गया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ज्वाइंट डायरेक्टर अरविंद पाण्डेय को अयोध्या जनपद से हटाते हुए उनके द्वारा किए गए तमाम भ्रष्टाचार को उजागर करने को लेकर ईडी और सीबीआई द्वारा जांच करवाने की मांग किया है।
मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश ने जेडी द्वारा अनैतिक तरह से ट्रस्ट संस्था के गठन तथा गलत तरह से नियुक्ति दिये जाने और उसकी जांच में हुई हीलाहवाली का भी पत्र में जिक्र करते हुए कहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों में हुई भर्तियों में इनके द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है।आपके सत्ता में आते ही शिक्षा विभाग को बदनाम कर लूट खसोट करने के आदी हो चुके अरविंद पांडेय के खिलाफ आपने भी विजलेंस जांच का आदेश दिया था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ और जांच एजेंसियों की मिलीभगत से शातिर अरविंद पांडेय ने उस जांच को ठंडे बस्ते में डलवा दिया।
मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने भ्रष्टाचार के मसीहा बन बैठे अरविंद पांडेय की जांच ईडी से कराने की मांग मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से अपने पत्र के माध्यम से किया है। बता दे कि जॉइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा अरविंद पांडेय की पत्नी डॉ ममता पांडेय प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा में मंत्री भी है और वर्तमान में अयोध्या महापौर के टिकट की प्रमुख दावेदारों में शामिल है।