भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा नेता शरद पाठक बाबा ने किया स्वागत

अयोध्या
नगर निकाय चुनाव का जायजा लेने अयोध्या पहुँचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर निकाय चुनाव के सह प्रभारी प्रांशु दत्त द्विवेदी का वरिष्ठ भाजपा नेता शरद पाठक बाबा व भावी मेयर पद प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ अयोध्या के कोतवाल बजरंगबली की गदा देकर भव्य स्वागत किया।

बीजेपी युवा सम्मेलन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे भाजयुमो प्रदेश के स्वागत के बाद बीजेपी नेता शरद पाठक बाबा ने बताया कि आज युवा सम्मेलन में शामिल होने अयोध्या पहुँचे निकाय चुनाव के सह प्रभारी प्रांशु दत्त द्विवेदी का अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया और अयोध्या से भावी मेयर पद की प्रत्यासी अनीता शरद पाठक की प्रबल दावेदारी के बारे में चर्चा की। शरद पाठक बाबा के साथ यश पाठक बाबा राजा पाठक सुनील पांडे अनिल देव पांडे सुजीत यादव राजा गुप्ता सुरेंद्र यादव राम सुमिरन यादव दिलीप पांडे विशाल पाठक सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Sameer Shahi

Related posts