गरिमा सिंह द्वारा लिखी कविता संग्रह “चाक पे माटी सा मन”पुस्तक का विमोचन 8 जनवरी को

 

अयोध्या ।
जनवादी लेखक संघ जिला कमेटी अयोध्या की बैठक आज जिलासचिव डाक्टर विशाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता व सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी के संचालन में बैठक एक साथी के आवास पर हुई।

बैठक का मुख्य एजेंडा गरिमा सिंह द्वारा लिखी कविता संग्रह “चाक पे माटी सा मन”पुस्तक का विमोचन और परिचर्चा तथा संगठन को आगे बढाने पर रहा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए डाक्टर विशाल श्रीवास्तव ने कहा कि लेखकों व कवियों को मजबूती के साथ लेखनी पर ध्यान देने की चाहिए एयर समाज को लेखनी के माध्यम से एक बेहतर समाज निर्माण के लिये लिखना चाहिए।आज जरूरत सही बात आम जनता के बेच में जाना है।साथ ही साथ तमामं प्रगतिशील लोगों को संगठन को जोड़ने की जिम्मेदारी हम सब लोगों की है।और निरंतर रचनात्मक कार्यो में लगे रहना होगा।

वरिष्ठ सदस्य व गजल गायिका व लेखिका उष्मा वर्मा ने कहा कि “चाक पे माटी सा मन”एक बेहतरीन कविता संग्रह है।और इसी तरह गरिमा सिंह प्रगतिशील कविताये व कहानी लिखते रहना होगा।जिससे समाज मे एक अच्छा सन्देश जाए।और हमेश आम जनता की आवाज बनकर लिखना चाहिए।और सहित्य से हमेशा समाज को नई दिशा मिलती रही है।

संगठन के सदस्य सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि “चाक पे माटी सा मन”शीर्षक ही पुरानी पीढ़ियों की याद ताजा करता है।इसका विमोचन बड़ी ही धूमधाम से 8 जनवरी को 12 बजे से शानेअवध में किया जाएगा।इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।मुख्यातिथि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर नलिन रंजन सिंह होंगे।अध्यक्षता वरिष्ठ हिंदी लेखक व कहानी कार स्वप्निल श्रीवास्तव जी करेंगे।

वक्तागण वरिष्ठ आलोचक डाक्टर रघुवंशमणि,वरिष्ठ पत्रकार व जिले की शान केपी सिंह जी,अंग्रेजी लेखिका पूनम सूद जी,गजल लेखिका उष्मा वर्मा जी,संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इशहाक जी,लेखक कॉम आर डी आनंद जी, मुख्यरूप से मौजूद रहेंगे।
बैठक में अखिलेश सिंह,धीरज द्विवेदी,गरिमा सिंह,बृजेश मौर्या,गरिमा सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related posts