अयोध्या टैलेंट हंट टीवी रियलिटी शो झुनझुनवाला में आयोजित
अयोध्या टैलेंट हंट के आयोजक एवं प्रीडेट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ प्रफुल्ल साहू ने बताया अयोध्या में टैलेंट की कोई कमी नहीं है हम अपने प्लेटफार्म के जरिए सिंगिंग डांसिंग एक्टिंग मॉडलिंग आर्ट क्राफ्ट कुकिंग बिजनेस स्टार्टअप मेहंदी मेकअप आर्टिस्ट फैशन डिजाइनर्स हर तरह के टैलेंट का ऑडिशन लेकर उनकी प्रतिभाओं को अयोध्या में मंच देते हैं और टीवी रियलिटी शो बनाकर अयोध्या के टैलेंट को देशभर में केबल चैनल सोशल मीडिया जियोटीवी एमएक्स प्लेयर के जरिए पूरे भारत में उन्हें एक पहचान दिलाने की कोशिश करते हैं यह टीवी शो सन 2021 में पहले भी टेलीकास्ट हो चुका है इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी जज बनकर 2019 में भाभी जी घर पर हैं कि अम्मा जी डांस प्लस सारेगामापा एवं अन्य बॉलीवुड कलाकार अयोध्या आ चुके हैं इस साल दिनांक 4 फरवरी को ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि बनकर फिल्मी जगत के जाने-माने अनिल रस्तोगी जिन्होंने आश्रम मुल्क जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया हुआ है और डांसिंग जजबंकर सुपर डांसर डीआईडी और कई बड़े रियलिटी शो के कोरियोग्राफर वैभव घुगे और सिंगिंग सिंगिंग को जज करने के लिए सारेगामापा के जाने-माने सचिन वाल्मीकि और इसके सेमी फिनाले में 22 जनवरी को झुनझुनवाला ऑडिटोरियम में सारेगामापा लिटिल चैंप्स से रनर और लखनऊ के हेडफोन नवाब कहलाए जाने वाले तनमय चतुर्वेदी इसके साथ-साथ एक्टिंग को जज करने के लिए बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे और कई सारे फिल्मों के डायरेक्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से सम्मानित आशीष अग्रवाल , और कास्टिंग पार्टनर एडियस पोस्ट प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर अंतरिक्ष श्रीवास्तव और मॉडलिंग को जज करने के लिए मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से फैशन डायरेक्टर और स्टाइलिश जो हरनाज संधू ,मिस यूनिवर्स और सारे बड़े मॉडल्स के स्टाइलिश है भारत गुप्ता जी यह सारे कलाकार 4 फरवरी को अयोध्या की पावन धरती पर आएंगे इस कार्यक्रम के ऑडिशन के मुख्य अतिथि झुनझुनवाला के प्रिंसिपल डॉ करुणेश तिवारी जी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करी और लगभग 600 प्रतिभागियों में से 300 लोगों को सेमीफाइनल में सिलेक्ट किया गया और विजेताओं को कैश प्राइस और अयोध्या अवार्ड के जरिए सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें उनकी इंडस्ट्री से रिलेटेड काम भी दिया जाएगा
*अयोध्या अवार्ड से किया जाएगा अयोध्या के पत्रकारों व्यापारियों प्रतिभागियों फिल्मी जगत के कलाकार एवं अन्य जाने-माने नाम को*
जिसका आयोजन प्रफुल्ल साहू के साथ-साथ की टीम में शामिल साक्षी शेखर शुक्ला , नंदिनी गुप्ता , साहिबा , श्रुति सोनी , फाल्गुनी , आशीष श्रीवास्तव , निखिल यादव , सुनैना , प्रवेश रेशमिया , सबीर मिर्जा , अर्पित जायसवाल, साहिल खान , मंतशा रिजवान ,सत्यम कनोजिया , हर्ष गुप्ता इसके ऑडिशन को जज कर रहे डांस में ऋषभ तिवारी लता सोनी सिंगिंग में साकेत श्रीवास्तव किरण मिश्रा मॉडलिंग में मिस्टर अयोध्या 2019 में रहे अभीवेश, मिस कल्चर अयोध्या दिशा सिंह मिस अयोध्या 2021 रही निष्ठा ओपन माइक के लिए कीर्ति गुप्ता ,
मेकअप हेड काजल राय , और एक्टिंग के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा पासआउट शैली सोनी आर्ट को जज कर रही दीपा सिंह रघुवंशी , कुकिंग और अदर टैलेंट के लिए झुनझुनवाला की होम साइंस की प्रोफेसर डॉक्टर पूनम जीने अयोध्या से का आयोजन करा कर अयोध्या की महिलाओं को एक नया प्लेटफार्म भी दिया और उसमें से फाइनललिस्ट निकाल कर अयोध्या बेस्ट चीफ अवॉर्ड , और गेस्ट बने ऋषि सिंह के करीबी दोस्त अविनाश तिवारी और शिवांश , अयोध्या के नामी नामी अयोध्या वाले हर्षवर्धन पटेल सभी ने अपना सहयोग दिया इन सभी के आयोजन प्रफुल्ल साहू की यह पहल अयोध्या में तीसरी बार रंग ला रही है और वह लोगों से सहयोग की अपील भी कर रहे हैं अयोध्या अवार्ड के जरिए कई लोगों को सम्मानित करने का उन्होंने आयोजन किया हुआ है