अयोध्याउत्तर प्रदेशव्यापार

बजाज ऑटो के बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक वाहन की हुई भव्य लांचिंग

प्रदूषण से वातावरण को बचाने में सहायक होगा बजाज का वाहन-आरटीओ ऋतु सिंह

अयोध्या। बजाज के इलेक्ट्रिक ऑटो का भव्य लांच शुक्रवार को होटल पंचशील में हुआ। बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक ऑटो का भव्य लांच कर सबको एक बेहतरीन उत्पाद दिया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री ऋतू सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या एवं अर्नव गुहा वाईस प्रेसिडेंट बजाज ऑटो लिमिटेड के कर कमलों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी ऋतू सिंह ने कहा कि आजकल के वातावरण को देखते हुए हमें प्रदुषण से निजात दिलाएगा। जबकि ई-रिक्शा वाहन जो की पूर्ण रूप से असुरक्षित है, बजाज के इलेक्ट्रिक ऑटो एक बेहतरीन और सुरक्षित सफर का अनुभव देगा। सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील भी की। बजाज के प्रति लोगों का भरोसा ही है जो कि लांच के दिन तक 60 से ज्यादा बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, व 11 वाहनों की डिलीवरी भी की गयी। यह जानकारी साई ऑटो बजाज के डायरेक्टर धीरज सिंह और कृपा शंकर सिंह ने दी। साई ऑटो बजाज के डायरेक्टर ने बताया कि बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो पूर्णतया सुरक्षित व हमारे जलवायु व पर्यावरण को देखते हुए बनाया गया है। यह बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो उत्कृष्ट श्रेणी की बिल्ड क्वालिटी व बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ 50-60 रुपये की बिजली की खपत पर लगभग 178 किलोमीटर तक का सफ़र प्रदान करती है।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button