भारत का योग विश्व को कर रहा निरोग-भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री

 

कुँवर समीर शाही

अयोध्या। अयोध्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत का योग विश्व को कर रहा निरोग राम नगरी में योग का आयोजन में मेरा शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोगों का उत्साह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग दिवस के माध्यम से पूरे विश्व में जागरण का काम हुआ है।

पूरे विश्व में स्वास्थ्य के प्रति लोग हुए सतर्क हुए है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। यह आयोजन योग के माध्यम से स्वस्थ समाज का निर्माण करने की एक अभूतपूर्व पहल है।

दीपोत्सव की तरह योगा दिवस पर भी राम की पैड़ी पर उत्साह का नजारा देखने को मिला। राम की पैड़ी पर 5000 की तादात में साधु संतो के साथ आम आवाम ने योग कार्यक्रम में शामिल होकर एक नया सन्देश देने का कार्य किया।

इस आयोजन में सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, रुदौली से विधायक रामचंद्र यादव समेत कई जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलायुक्त नवदीप रिणवा आईजी कविंद्र प्रताप सिंह डीएम नीतीश कुमार एसएसपी शैलेश पाण्डेय ने भी राम की पैड़ी पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया।

 

Sameer Shahi

Related posts