बिजली समस्या से निजात के लिए सोलर रूफटॉप योजना बेहतर विकल्प-संजय वर्मा पीओ नेडा

 

अयोध्याधाम।
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इन दिनों एसी, कलूर और पंखे चलने के कारण घरों में बिजली का बिल सर्दियों की अपेक्षा अधिक आने लगता है। इसके साथ देश के कई इलाकों में लोगों को बिजली कटौती आदि का सामना करन पड़ता है। इन सभी समस्याओं के निदान पाने का सोलर पैनल लगवाना एक अच्छा विकल्प है। यह जानकारी पीओ नेडा संजय वर्मा ने देते हुए बताया कि सरकार की ओर से ‘सोलर रूफटॉप योजना’ चलाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि सरकार इसमें सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है। आम जनता को इस योजना के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (नेडा) की तरफ से शहर में जागरूकता कैम्प लगाकर लोगो को जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को तिकोनिया पार्क में परियोजना निदेशक नेडा की ओर से कैम्प का आयोजन किया गया।

सोलर रूफटॉप योजना क्या है?
कैम्प में का आयोजन करने वाली एजेंसी बसुधा फाऊंडेशन की तान्यता ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है। इसमें आप घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह योजना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आती है और सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। मौजूदा समय में दो किलोवॉट तक का सोलर पैनल लगाने का खर्च 1.20 लाख रुपये तक आता है। इस पर सरकार की ओर से 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी आपको दी जाती है। ऐसे में आपको अपने घर पर सोलर लगवाने के लिए सरकार द्वारा 48,000 तक की सब्सिडी मिल जाएगी और 72,000 रुपये का भुगतान करना होगा। उनकी संस्था द्वारा अवधपुरी,नगर निगम के बाद ये तीसरा कैम्प लगाया गया है। जिसमे अब तक 500 लोगो से अधिक को इस योजना की जानकारी दी जा चुकी है।

Sameer Shahi

Related posts