अयोध्या।
प्राथमिक विद्यालय तकपुरा शिक्षा क्षेत्र पूराबाजार की कक्षा 5 मे अध्ययनरत – छात्रा खुशी वर्मा का चयन विद्याज्ञान स्कूल सीतापुर मे होने से शिक्षकों व परिजनों में हर्ष का माहौल है। छात्रा के चयन से उसके परिवार तथा गुरूजन सभी बहुत प्रसन्न है। खुशी वर्मा के पिता रामचरित्र वर्मा तथा माता सुमन वर्मा ने विद्यालय परिसर के प्रति आभार प्रकट किया है। विद्याज्ञान स्कूल उत्तरप्रदेश मे मात्र दो जनपदो (सीतापुर एवं बुलन्दशहर ) मे है ।
बता दे कि इस विद्यालय मे छात्राओं के चयन के उपरान्त उनके रहने, खाने पीने पढ़ने की सुविधा विद्यालय की तरफ से निशुल्क है। विद्याज्ञान संस्था के संस्थापक श्री शिवनाडर जी है जो हिस्दुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड (HCL) के भी संस्थापक है। उन्होने सन् 2009 मे ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चो की प्रतिभा के विकास हेतु शुरूवात की थी। इसमे परीक्षा प्रतिवर्ष 150000 छात्र प्रतिभाग करते है। जिसमे सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश से केवल 300 विद्यार्थी का चयन किया जाता है। जनपद अयोध्या के मात्र एक विद्यालय से ही एक छात्रा का चयन हुआ। इस जनपद के लिए यह गौरव विषय है इस छात्रा ने अपने इस चयन मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हेमन्त कुमार शुक्ला एवं शिक्षिका शालू सिंह, शशि पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, अनामिका तिवारी एवं ममता वर्मा को श्रेय दिया है।