आर्मी एरिया के नागरिकों ने कैंट के अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या
आर्मी एरिया में सार्वजनिक रास्ता बंद होने पर कैण्ट क्षेत्र सदर बाजार के स्थानीय लोग ने शुक्रवार को अपनी दुकानों को बंद करके नारे लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हो कर अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद को ज्ञापन दिया

सदर क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों ने सेना द्वारा बंद मार्गों को खुलवाने की माँग अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद से किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि राम पथ मीरन घाट जाने वाला मार्ग सेना ने गैर कानूनी तरह से बंद कर दिया है। बताया गया है कि उसी रोड पर गोल्फ मैदान है जहां आर्मी के अधिकारी और कुछ सिविलियन गोल्फ खेलते है। उनके आनंद में कोई बाधा न हो इसलिए सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे बन्द कर दिया गया है। जिसके चलते सदर क्षेत्र में रहने वाली लगभग 8 हजार की आबादी को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह एपीजे अब्दुल कलाम रोड सेंट मैरिज स्कूल के पास कंटीले तार लगा दिए गए है जिससे बच्चो को दिक्कतें हो रही है। नागरिकों का आरोप है कि सेना के जवान आए दिन किसी न किसी मार्ग को बन्द करके वहां चेकिंग के नाम पर नागरिकों व उनकी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते है।

बता दे कि पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2018 में छावनी क्षेत्र में बन्द सभी मार्गो को खोलने का निर्देश दिया था। इतना ही नही माननीय सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि छावनी क्षेत्र के किसी भी मार्ग को बन्द न किया जाय अगर बन्द है तो उसे तत्काल खोल दिया जाय। बावजूद इसके डोगरा रेजिमेंट सेंटर इन सब आदेशो की खुलेआम अवहेलना करता चला आ रहा है। नागरिकों ने सभी बन्द मार्गो को शीघ्र खुलवाने की मांग की है।

Sameer Shahi

Related posts