राष्ट्र पुरस्कार विजेता एवं भूतपूर्व सैनिक राधेश्याम तिवारी के ग्राम किनौली पहुंची दीपिका चिखलिया

थाना इनायतनगर ग्राम किनौली स्थित राष्ट्र पुरुस्कार विजेता एवं भूतपूर्व सैनिक राधेश्याम तिवारी को सम्मानित करने आज मंगलवार को उनके पैतृक निवास पर पौधा रोपण करने पहुंची रामायण धारावाहिक में माता सीता का किरदार निभाने दीपिका चिखलिया, तिवारी के यहाँ पहुंचकर पहले दीपिका ने अपने आने वाले सीरियल जिसकी शूटिंग वो इन दिनों अयोध्या में कर रही है उसकी सफलता के लिए हवन पूजन किया और फिर राधेश्याम तिवारी को राष्ट्र पुरुस्कार जीतने की बधाई देते हुए सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए जमकर सराहना की, तिवारी के साथ पौधा रोपण भी किया , राधेश्याम तिवारी ने इस मोके पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा की दीपिका यानि माता सीता का यहाँ आना पूरे किनौली गांव के लिए गर्व की बात है और वो आगे भी मानवता का काम पूरे दिल से करते रहेंगे !

News Blast

Related posts