अयोध्याउत्तर प्रदेश

अपराजिता: स्वस्थ होगी, तभी तो ‘सशक्त’ होगी नारी-पल्लवी वर्मा

आरोही एक उड़ान संस्था के स्वास्थ्य शिविर में लड़कियों की निशुल्क कराई जांच

 

अयोध्या।
जनपद के प्रतिष्ठित सामाजिक सेवा संस्थान “आरोही एक उड़ान”द्वारा लड़कियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सोमवार को उदया स्कूल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 अंजली श्रीवास्तव व डॉ0 शिखा श्रीवास्तव ने 300 लड़कियों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें स्वास्थ्य रहने की टिप्स दिया।

स्वास्थ्य शिविर की आयोजक संस्था की अध्यक्ष पल्लवी वर्मा ने कहा कि सफलता की कहानी तभी लिखी जा सकती है जब शरीर स्वस्थ हो। पढ़ाई की जिम्मेदारी भविष्य में एक बेहतर समाज की हर जिम्मेदारी को कुशलता से निभाने वाली लड़कियां सेहत के पायदान पर सदैव पिछड़ी होती हैं। तो आज इस शिविर में आई सभी लड़कियां संकल्प लें कि अब सेहत से कोई समझौता नहीं। उन्होंने कहा कि संस्था भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी। इस अवसर पर

Related Articles

Back to top button