अयोध्याउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्थानीय महिलाओं संग मनाया गया रक्षाबंधन

63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रक्षाबंधन का त्योहार स्थानीय महिलाओं के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया उक्त समारोह में श्री छोटेलाल कमांडेंट श्री सरकार राजा रमन द्वितीय कमान अधिकारी के अतिरिक्त श्री अजय कुमार उप कमांडेंट श्री राणा प्रताप उप कमांडेंट तथा अन्य अधिकारी गण अधीनस्थ अधिकारी गण व जवान उपस्थित रहे

63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती रीना द्विवेदी बिंदु शर्मा शशि शर्मा भारती सिंह शकुंतला गौतम पायल जयसवाल समित शुक्ला रूबी व नीलम तथा मंजू दीदी द्वारा नवीन मंडी स्थित के वाहिनी मुख्यालय में पहुंचकर 63 बटालियन के अधिकारियों तथा जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना प्रभु से की तथा जवानों ने भी राखी बांधने वाली अपनी बहनों को देश की रक्षा का वचन दिया तथा उनको उपहार भेंट किए

श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा सभी महिलाओं का अभिवादन किया तथा वाहिनी में आकर अधिकारियों तथा जवानों के साथ रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाने हेतु उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी महिलाओं को कहा कि ड्यूटी के कारण वाहिनी के सभी जवान रक्षाबंधन का त्यौहार अपने घर पर नहीं मना सकते हैं अतः ऐसे में महिलाओं द्वारा वाहिनी में आकर तथा रक्षाबंधन के त्योहार पर वाहिनी के अधिकारियों तथाजवानों को राखी बांधकर उनको अपने घर पर त्यौहार मनाने की अनुभूत कराई जो की सदैव उनके हृदय में समाहित रहेगी वाहनी कमांडेंट द्वारा यह भी कहा गया कि स्थानीय नागरिकों का वाहिनी के अधिकारियों तथा जवानों के प्रति यह स्नेह तथा सम्मान हम सभी को अपनी ड्यूटी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी आशीर्वाद स्वरुप कार्य करता है तथा हम लोगों को अपने कर्तव्य का पालन पूरी क्षमता के साथ करने का साहस प्रदान करता है

News Blast

Related Articles

Back to top button