63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्थानीय महिलाओं संग मनाया गया रक्षाबंधन
63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने रक्षाबंधन का त्योहार स्थानीय महिलाओं के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया उक्त समारोह में श्री छोटेलाल कमांडेंट श्री सरकार राजा रमन द्वितीय कमान अधिकारी के अतिरिक्त श्री अजय कुमार उप कमांडेंट श्री राणा प्रताप उप कमांडेंट तथा अन्य अधिकारी गण अधीनस्थ अधिकारी गण व जवान उपस्थित रहे
63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती रीना द्विवेदी बिंदु शर्मा शशि शर्मा भारती सिंह शकुंतला गौतम पायल जयसवाल समित शुक्ला रूबी व नीलम तथा मंजू दीदी द्वारा नवीन मंडी स्थित के वाहिनी मुख्यालय में पहुंचकर 63 बटालियन के अधिकारियों तथा जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना प्रभु से की तथा जवानों ने भी राखी बांधने वाली अपनी बहनों को देश की रक्षा का वचन दिया तथा उनको उपहार भेंट किए
श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा सभी महिलाओं का अभिवादन किया तथा वाहिनी में आकर अधिकारियों तथा जवानों के साथ रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाने हेतु उनका आभार व्यक्त किया उन्होंने सभी महिलाओं को कहा कि ड्यूटी के कारण वाहिनी के सभी जवान रक्षाबंधन का त्यौहार अपने घर पर नहीं मना सकते हैं अतः ऐसे में महिलाओं द्वारा वाहिनी में आकर तथा रक्षाबंधन के त्योहार पर वाहिनी के अधिकारियों तथाजवानों को राखी बांधकर उनको अपने घर पर त्यौहार मनाने की अनुभूत कराई जो की सदैव उनके हृदय में समाहित रहेगी वाहनी कमांडेंट द्वारा यह भी कहा गया कि स्थानीय नागरिकों का वाहिनी के अधिकारियों तथा जवानों के प्रति यह स्नेह तथा सम्मान हम सभी को अपनी ड्यूटी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में भी आशीर्वाद स्वरुप कार्य करता है तथा हम लोगों को अपने कर्तव्य का पालन पूरी क्षमता के साथ करने का साहस प्रदान करता है