अयोध्याउत्तर प्रदेश

शिक्षक सम्मान समारोह:श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने कहा कि सम्मान तत्व का जीवित रहना जरूरी

आठ शिक्षकों को शिक्षक गौरव व सात को शिक्षक श्री सम्मान से किया गया अलंकृत

संस्कृति विभाग, सत्यार्थ भारत सेवा मिशन, महर्षि वाल्मीकि फाउण्डेशन व श्रीसरयू सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन

अयोध्या।

शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में संस्कृति विभाग, सत्यार्थ भारत सेवा मिशन व श्रीसरयू सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि एवं श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने कहा कि गुरु के प्रति आदर व सम्मान का भाव भारतीय समाज की शाश्वत परम्परा है जो अनादि काल से चली आ रही है। भगवान राम व श्रीकृष्ण से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद व महर्षि दयानंद से होते गुरुनानक देव तक अक्षुण्ण रुप से चली आ रही इस परम्परा का अध्ययन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समाज सम्मान तत्व का यह भाव सदैव जीवित रहे, यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके पहले हरिगोपाल धाम पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने कहा कि वैदिक परम्परा में माता-पिता के बजाय गुरु का नाम लिखा जाता है क्योंकि भारतीय सनातन परम्परा ऋषि परम्परा की है।

उन्होंने कहा कि गुरु का सम्मान समाज सदैव इसलिए रहा कि उन्होंने शिष्य को स्वयं से भी श्रेष्ठ बनाने की कोशिश की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रंगमहल पीठाधीश्वर महंत रामशरण दास ने कहा कि गुरुओं के मार्गदर्शन में ही सनातन समाज काल के झंझावातों को झेलते हुए दृढ़ता से आज भी खड़ा है। सांसद लल्लू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

अतिथियों का स्वागत आयोजक श्रीकांत द्विवेदी, अनीता द्विवेदी, ऊष्मा वर्मा, शिप्रा श्रीवास्तव, अनुपमा सिंह व अन्य ने किया। संचालन कमलाकान्त सुन्दरम ने किया। कार्यक्रम का बीज वक्तव्य सत्यार्थ भारत सेवा मिशन के संयोजक तथा कार्यक्रम आयोजक श्रीकान्त द्विवेदी ने प्रस्तुत किया।
समारोह में प्रो. डा. लक्ष्मीकांत सिंह, डा. कृष्ण कुमार मिश्र, सुरेन्द्र सिंह, आचार्य ओमप्रकाश ब्रह्मचारी, डा. बी.डी.द्विवेदी, जगदीश जोशी, श्रीनारायण द्विवेदी, अंकित शुक्ल,अनित दास,तुलसी राम,शशिधर द्विवेदी,विनोद सिंह,अभय पाण्डेय,सूरज सिंह, अमित मिश्रा,सहदेव सिंह,हिमांशु मिश्रा, राहुल मिश्रा, अमिताभ सिंह,अंजू सिंह,नीतिका श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव,केके पाण्डेय, अरविन्द मिश्रा, आदर्श रंजन, विनोद श्रीवास्तव व मनीराम सहित अन्य मौजूद रहे।
बाक्स:
शिक्षा में योगदान देने वाले इन शिक्षकों को मिला सम्मान:
डा. सीताराम अग्रवाल, डा. अजय मोहन श्रीवास्तव, डा. शिवप्रसाद द्विवेदी, डा. ललित मोहन पाण्डेय, डा. हरिश्चंद्र मिश्र, डा. मंजूषा मिश्रा, डा. अशोक कुमार राय को शिक्षक गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। वहीं हरेंद्र सिंह खडबंदा, आचार्य राधेश्याम मिश्र, वीर विक्रमादित्य सिंह, कृष्ण नारायण, अमरनाथ तिवारी व डा. अंबुजा द्विवेदी को शिक्षक गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button