केनरा बैंक ने तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया व्हील चेयर एवम एसी

अयोध्या।
शुक्रवार को केनरा बैंक अयोध्या द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत अयोध्या राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर एवम एसी दान स्वरूप ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय को भेंट किया गया। यह भेंट केनरा बैंक लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक आलोक अग्रवाल एवम क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या विकास भारती की मौजूदगी में प्रदान की गई। केनरा बैंक के महाप्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा की, भविष्य मे भी बैंक इस तरह के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा एवम जनमानस की सेवा करता रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी गोपाल जी, राम शंकर यादव अच्छेलाल आशीष दुबे (पुजारी), महेश शर्मा एवम सुभाष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा बैंक के इस पहल की सराहना की गयी। कार्यक्रम में केनरा बैंक अयोध्या के मंडल प्रबन्धक श्री संदीप श्रीवास्तव, व प्रबन्धक प्रीति पाण्डेय, विपणन प्रबन्धक सुमित तिवारी, शाखा प्रबन्धक अमित विक्रम सिंह एवम अधिकारी शशिकान्त द्विवेदी उपस्थित रहे।

 

Sameer Shahi

Related posts