अयोध्याउत्तर प्रदेश

जीआरपी ने मॉक ड्रिल कर किया अग्नि दुर्घटना से बचाव का प्रदर्शन

मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुआ मॉक ड्रिल

अयोध्या।
रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलवे में होने वाली आगजनी जैसी घटनाओं की रोकथाम एवं जान माल की सुरक्षा एवं बचाव कार्य हेतु अग्निशमन विभाग जनपद अयोध्या के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अपने टीम के द्वारा साथ थाना जीआऱपी अयोध्या कैन्ट एवं चौकी जीआऱपी अयोध्या जं0 भली भांति ट्रेन/रेलवे स्टेशन/प्लेटफार्म पर आगजनी जैसी घटना होने के उपरान्त विस्तृत रूप से ब्रीफ करके माक ड्रील कराया गया।

इस अवसर पर विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ आदि से लगने वाली आग को काबू पाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अयोध्या कैन्ट राकेश कुमार राय व चौकी प्रभारी जीआरपी अयोध्या जं0 सुशील कुमार मिश्र सहित थाने पर मौजूद समस्त उ0नि0 एवं थाने पर उपस्थित समस्त पुलिस जिसमें ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों द्वारा फायर पावडर एक्सीटिंग्विशर एवं कार्विन डाई आक्साइड गैस सिलेण्डर का नियमानुसार प्रयोग कर पूर्ण रूप से आगजनी की घटनाओं की रोकने अथवा काबू पाने हेतु प्रयोगिक जानकारी प्राप्त किया गया।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button